Haryana CET Exam: जानें कब शुरू होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन, यहां देखें पूरी Detail
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 03:25 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में सीईटी की परीक्षा कब होगी। इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। हरियाणा कर्मचारी आयोग ने सीईटी की तैयारी शुरु कर दी है। वन टाइम रजिस्ट्रेशन अगले महीने मई शुरु होने की उम्मीद है। वहीं इससे पहले पोर्टल तैयार किया जा रहा है, ताकि युवाओं को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। सरकार ने मई में CET के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू करने की घोषणा की है। इस पोर्टल के माध्यम से उम्मीदवार एक बार रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, जिसके बाद उनकी जानकारी भर्ती प्रक्रिया में उपयोग की जाएगी।
बता दें कि प्रदेश के लाखों युवा CET परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। जब से सीईटी लागू हुआ है, अभी तक ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए एक बार ही सीईटी की परीक्षा हुई है। सीएम सैनी ने विधानसभा में घोषणा की थी कि सोईटी की परीक्षा मई महीने में होगी। इसके लिए सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है इसलिए सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए जारी होने वाले विज्ञापन को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)