कन्या भ्रूण हत्या की सूचना देने वाले को मिलेगा बड़ा इनाम, स्वास्थ्य विभाग बढ़ाने जा रहा है इतनी राशि
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 02:30 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में गिरते लिंगानुपात से परेशान हेल्थ डिपार्टमेंट अब बड़ा कदम उठाने जा रहा है। विभाग अब कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए इनामी राशि बढ़ाने की तैयारी में है। भ्रूण हत्या की सूचना देने वाले को अब 1 लाख की जगह 2 लाख रुपए मिल सकते है। सीएम सैनी से बैठक करने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट ने सूचना के बजट को बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है।
अब उन गांवों पर स्पेशल नजर रखी जाएगी, जहां बेटियों के जन्म दर कम है। फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे जिलों में 200 से ज्यादा अल्ट्रासाउंड सेंटर हैं, वहां निरीक्षण के लिए विशेष टीमें बनाई जा सकती हैं।
लगातार गिर रहा है लिंगानुपात
प्रदेश में 3 सालों से लिंगानुपात में अंतर बढ़ा है। 2022 में 1 हजार लड़कों पर 917 लड़कियों ने जन्म लिया था, जो 2023 में 916 और 2024 में आंकड़ा 910 पर आ गया। विपक्ष भी इसे मुद्दा बनाकार लगातार घेर रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)