'ऑनलाइन सिस्टम' ने बदल दिया सृष्टि का नियम, बेटे को उम्र में कर दिया मां से 6 महीना बड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 06:19 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : क्या ये संभव हो सकता है कि बेटे उम्र में अपनी मां से बड़े हो जाएं? ये सुनने में तो बेहद हास्यास्पद सा लगता है लेकिन हरियाणा के रोहतक में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां बड़े बेटे की उम्र 42 साल है तो छोटे बेटे की उम्र 29 साल, लेकिन हैरत की बात तो ये है कि मां अपने छोटे बेटे से भी उम्र में 6 महीने छोटी है। जी हां, ये पूरा मामला आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है। अब इसको कर्मचारियों की लापरवाही कहें या ऑनलाइन सिस्टम की खामियां...जो भी है ये मां-बेटे को अधिकारियों के चक्कर लगवाने पर मजबूर कर दिया है।

दरअसल, रोहतक जिले के छारा गांव निवासी अनिल कुमार बीते दो सालों से अपनी मां की उम्र साबित करने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसे हर जगह से निराशा ही मिल रही है। खास बात यह है कि अनिल अपने गांव में पंचायत सदस्य भी है। अनिल का कहना है कि वो आधार कार्ड में अपनी मां की उम्र साबित करने के लिए अधिकारियों का चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी समस्या का समाधान कोई नहीं कर रहा है।

अनिल ने बताया कि अधिकारियों ने उम्र में सुधार करने के लिए उनसे ऐसे तीन दस्तावेज मांगे हैं जो दे पाना बिल्कुल असंभव है। उसने कहा कि उन्होंने मेरी मां की दसवीं की मार्कशीट मांगी है, जबकि हमने उन्हें बताया कि मेरी मां अनपढ़ है। इसके बाद उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी का कार्ड लेकर आओ...अब जब मां अनपढ़ हैं तो गवर्मेंट जॉब का कार्ड कहां से लेकर आऊं। उसके बाद उन्होंने जन्म प्रमाणपत्र मांगा, मैंने बनवाया लेकिन मामला इतना पुराना है कि वहां भी माता जी का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। अनिल ने कहा कि पिछले 2 साल से अधिकारियों के कार्यालयों की ठोकर खा खाकर हम थक चुके हैं।

अनिल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से गुहार लगाई है कि वे उनकी मदद करें ताकि उनको अब अधिकारियों के और चक्कर ना काटने पड़े। उसने बताया कि वो गांव में पंचायत सदस्य है और पढा लिखा है, तो ऐसे में जब उसको ही अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं तो गरीब व अनपढ आदमी का क्या होगा। वहीं, अनिल का मां का कहना है कि अब तो हालात यह हो गए हैं कि लोगों के सामने जाने से उन्हें शर्म आने लगी है।

इस समस्या को लेकर यह मां-बेटा आज सामाजिक कार्यकर्ता एवं जय हिंद सेना के अध्यक्ष नवीन जयहिंद के पास पहुंचे और उनके सामने अपनी समस्याएं रखी। नवीन जयहिंद ने उनको आश्वासन देते हुए सरकार तथा अधिकारियों को दस्तावेज दुरुस्त करने के लिए 1 सप्ताह का समय दिया है। अगर 1 सप्ताह में इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे इसे लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static