Kurukshetra: दुकानदार की हत्या मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी ने विदेश में बैठकर करवाया था मर्डर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 04:49 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : कुरुक्षेत्र में दुकानदार की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। CIA-2 टीम ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी विदेश में बैठकर पूरी वारदात को अंजाम दिलवाता रहा। यह जानकारी एएसपी प्रतीक गहलोत ने प्रेस वार्ता में दी।

एएसपी ने बताया कि 15 नवंबर 2025 की शाम गांव खेड़ी मारकंडा में तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए थे और दुकानदार रामचंद्र पर गोलियां चला दी थीं। गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया रामचंद्र वहां इलाज के दौरान दम तोड़ गया। वारदात के बाद पुलिस ने पहले चरण में नितिन, अनमोल और साहिल को गिरफ्तार किया था, जिनमें से 2 को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी थी।

मामले की आगे की जांच में CIA-2 टीम ने 3 और आरोपी कृष्णा उर्फ गांधी, चेतन नाथ और जय कुमार को भी दबोच लिया। पुलिस के अनुसार आरोपियों की मृतक से पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते यह हत्या की गई। एएसपी गहलोत ने बताया कि साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी विदेश में है। उसके खिलाफ LOC जारी कर दी गई है और जल्द उसे गिरफ्तार करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static