हरियाणा के बिजली विभाग में ऑनलाइन ट्रांसफर शुरू, विज बोले- HVPNL का पहला निगम, जिसने..
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 06:54 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी-2025 के तहत सबसे पहले हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (HVPNL) ने ग्रुप-ए श्रेणी के कार्यकारी अभियंताओं के ऑनलाइन तबादले सफलतापूर्वक संपन्न किए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि HVPNL राज्य का पहला निगम है, जिसने ग्रुप-ए स्तर पर पूरी तरह से ऑनलाइन ट्रांसफर प्रणाली को लागू किया है। इस प्रक्रिया के तहत कुल 18 कार्यकारी अभियंताओं का तबादला किया गया है, और सभी अधिकारियों ने अपनी पसंद के अनुसार आवंटित स्टेशनों पर कार्यभार संभाल लिया है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस नीति का सबसे बड़ा लाभ यह है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रही है। अधिकारियों को उनकी पसंद के अनुसार कार्यस्थल दिया गया, जिससे वे संतुष्ट और उत्साहित हैं।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में इस नीति का लाभ अन्य श्रेणियों के कर्मचारियों को भी मिलेगा। कर्मचारी अपनी पसंद के स्टेशन और घर के नज़दीक तैनाती प्राप्त कर सकेंगे। इसी दिशा में अब ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के कर्मचारियों के लिए भी ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने के प्रयास जारी हैं, ताकि सभी कर्मचारियों को अपनी पसंद के अनुसार कार्यस्थल चुनने का अवसर मिल सके।