Haryana: सब्जियों के बीच में उगा रखी थी ये चीज, पुलिस तक पहुंचा मामला...

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 03:45 PM (IST)

अंबाला: हरियाणा के अंबाला जिले के बराड़ा इलाके में पुलिस ने सब्जी की आड़ में अफीम की खेती को पकड़ा है।पुलिस ने अफीम की फसल को नष्ट करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है।

शहर के गुरदेव मोहल्ला निवासी पंकज कुमार, पुत्र-अशोक कुमार ने अपने घर के पास के प्लॉट में सब्जियां लगा रखी हैं।इन सब्जियों के बीच में उसने अफीम के पौधे भी लगा रखे थे. सूचना के आधार जब पुलिस गुरुदेव मोहल्ला में पहुंची तो एक युवक उक्त प्लॉट के अंदर जा रहा था।

पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की जो उसने अपनी पहचान पंकज कुमार के रूप में बताई. जब पुलिस उसके साथ प्लॉट में पहुंची तो देखा वहां सब्जियों के साथ काफी संख्या में अफीम के पौधे भी थे. पुलिस ने इस मामले में पंकज से पूछताछ की तो पहले तो वो आनाकानी करने लगा, फिर अपनी संलिप्तता को स्वीकारा।

 बराड़ा थाना के एसएचओ प्रमोद राणा ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने अफीम के पौधों को नष्ट कर अपनी गिरफ्त में रख लिया है।आरोपी पंकज कुमार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।पुलिस ने प्लॉट से अफीम के 56 पौधे अपने कब्जे में लिए हैं, जिसका वजन 2 किलो 418 ग्राम था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static