डाकघर में पार्सल के जरिए हो रही थी अफीम की तस्करी, STF ने डिलीवरी से पहले पकड़ी

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 06:09 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़)- बहादुरगढ़  पार्सल के जरिए अफीम की तस्करी करने का मामला सामने आया है. सोनीपत एसटीएफ ने  छापा मारकर डाकघर के एक पार्सल से 96 ग्राम अफीम बरामद की है. मामला बहादुरगढ़ के नुना माजरा गांव के डाकघर का है।

सोनीपत एसटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अफीम की तस्करी करने के लिए एक पार्सल डाक के जरिए नुना माजरा भेजा गया है। इसी पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने डाक घर पर छापा मारा और पार्सलों की जांच की। ऐसे में उन्हें एक पार्सल में 96 ग्राम अफीम मिली है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक डाक विभाग के अधिकारी इस बारे में एसआईटी के अधिकारियों के सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे पाए हैं। इस कारण अब एसआईटी ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस तस्करी में डाक विभाग के कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं जब एसटीएफ के कर्मचारियों ने पार्सल पर भेजने वाले और लेने वाले व्यक्तियों के मोबाइल नंबर पर फोन किए, तो दोनों ने ही फोन नहीं उठाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static