शादी समारोह में आयोजकों को देना होगा शपथ पत्र, वरना मैरिज पैलेस कैंसिल कर देंगे बुकिंग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 07:46 PM (IST)

नारनौल (योगेंद्र सिंह): यदि आपको शादी-समारोह या कोई भी आयोजन गार्डन या हॉल में करना है, तो यह खबर आपके लिए ही है। आयोजन में कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने का शपथ पत्र यदि आप नहीं दिया तो फिर आपकी बुकिंग रद्द हो सकती है। 

अभी तक देखने में आता रहा है कि प्रशासन के बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी मैरिज गार्डन सहित अन्य आयोजन स्थल पर गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा था। इसी को लेकर आज द मैरिज गार्डन एसोसिएशन ने एक बैठक की। इसमें सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया कि आयोजनकर्ताओं को गाइड लाइन पालन करने का शपथ पत्र देना होगा। साथ ही रात आठ बजे बाद कोई आयोजन नहीं होगा। 

वहीं खुले में पचास गेस्ट तो हॉल में तीस से अधिक गेस्ट नहीं आएंगे यह विश्वास आयोजनकर्ताओं को दिलाना होगा। बावजूद यदि वह गाइड लाइन का पालन नहीं करते तो उसकी समस्त जिम्मेदारी आयोजनकर्ता की होगी। कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए मैरिज गार्डन एसोसिएशन का यह निर्णय काफी अच्छा है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static