पटेल जयंती पर हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 09:46 AM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बुधवार को रोहतक में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। रन फॉर यूनिटी में खिलाडि़यों और शहरवासियों ने भाग लिया। इस दौरान हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने रॅन फॉर यूनिटी के लिए हुए समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। 
PunjabKesari
राजीव गांधी खेल स्टेडियम में हुए समारोह में उन्होंने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई। इस दौड़ का समापन छोटूराम स्टेडियम में हुआ। वहीं, समारोह के दौरान अपने संबोधन में ग्रोवर ने भारत के पहले गृह मंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल के देश को एकजुट करने के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि पटेल ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static