विधायक नीरज शर्मा का बयान, हमारी जान को खतरा हो सकता था, इसलिए सभी को एक जगह लेकर जा रहे हैं
punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 04:21 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों पर 10 जून को होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर दी है। हरियाणा से कांग्रेस के 31 में से 28 विधायक गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंच गए। आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई हाईकमान के बुलावे के बावजूद दिल्ली नहीं पहुंचे। इस मौके विधायक नीरज शर्मा ने बयान दिया है कि हमारी जान को खतरा हो सकता था, इसलिए सभी को एक जगह लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव का समय आता है अक्सर ही माहौल खराब किया जाता है। पिछले दिनों पंजाब में हमारे नेता सिद्धू मूसेवाला का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया। फिलहाल हम सबकी सुरक्षा के लिए हमें जयपुर लेकर जाया जा रहा है।