कोरोना रिकवरी रेट में 13वें नंबर पर हरियाणा, बिहार से काफी पीछे रह गया हमारा प्रदेश

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 06:18 PM (IST)

चंडीगढ़: विश्वव्यापी आपदा बन कर चीन से आया कोरोना वायरस देश के हर राज्य में कहर बरपा चुका है। कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी कोविड 19 के उन्मूलन यानि रिकवरी के  लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बीती एक जुलाई तक राज्यों में कोविड 19 के उन्मूलन के आंकड़े जारी हुए। इन आंकड़ों के मुताबिक, कोविड 19 की रिकवरी में देश में पहले नंबर पर केन्द्रशाषित प्रदेश चंडीगढ़ है, वहीं इसका पड़ोसी राज्य हरियाणा देश के टॉप 15 राज्यों में 13वें स्थान पर है, जबकि बिहार 7वें नंबर पर बना हुआ है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि 1 जुलाई तक हरियाणा में कुल 14941 कोरोना संक्रमितों में 4202 केस सक्रिय हैं। 230 मौतों में 92 मौतें केवल कोरोना वायरस के कारण हुई हैं, अन्य 148 मृतकों में कोविड 19 के साथ दूसरी गंभीर बीमारियां थी। प्रदेश में अबतक 10499 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, इससे रिकवरी रेट 70.27 प्रतिशत बनता है। वहीं प्रदेश में 61 मरीज ऐसे हैं, जिनकी हालत गंभीर है, इनमें ऑक्सीजन सपोर्ट पर 47 मरीज व वेंटीलेटर पर 14 मरीज हैं।

हालांकि हरियाणा की अपेक्षा बिहार में कोरोना मामलों की संख्या बहुत कम हैं। बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10205 है, जिनमें ठीक होने वाले संक्रमितों की संख्या 7811 है, जिससे रिकवरी रेट 77.52 प्रतिशत बनता है। गौर रहे है कि हरियाणा दिल्ली के निकट होने के कारण यह कोरोना से ज्यादा प्रभावित है। हरियाणा के दो जिले गुरुग्राम व फरीदाबाद में कोरोना मामलों की संख्या ही पूरे प्रदेश की संख्या की आधी है। इन्हीं दो जिलों में कोरोना का ज्यादा कहर बरपा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static