हरियाणा में डेंगू के 800 से ज्यादा केस, ये जिला बना हॉटस्पॉट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 05:59 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्यभर में अब तक 800 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे अधिक 200 मामले रेवाड़ी से दर्ज हुए हैं, जबकि करनाल में 61, रोहतक में 59, सोनीपत में 55, गुरुग्राम में 53 और पंचकूला में 37 मामले पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, डेंगू पर नियंत्रण के लिए पहले से ही विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विभागीय टीमें प्रभावित इलाकों में फोगिंग कर रही हैं और लार्वा नष्ट करने का कार्य तेज़ी से जारी है। साथ ही घर-घर जाकर जांच की जा रही है और अब तक दो करोड़ से अधिक घरों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा मौसम डेंगू के मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल है, इसलिए लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। जनवरी से अब तक करीब 60 हजार टेस्ट कराए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिए हैं कि मार्च 2027 तक सभी वेक्टर जनित रोगों की जानकारी दर्ज करना अनिवार्य होगा। वहीं, निजी अस्पतालों को 24 घंटे के भीतर मामलों की सूचना देना जरूरी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static