सौगात: महेंद्रगढ़-नारनौल रेलवे फाटकों पर बनेंगे ओवरब्रिज, मिली मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Oct 09, 2021 - 03:47 PM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): शहर की सुचारू रूप से आवाजाही में बाधक बने महेंद्रगढ़-नारनौल रेलवे फाटकों से जल्द छुटकारा मिल जाएगा। लंबे इंतजार के बाद रेलवे बोर्ड ने इन दोनों फाटकों पर ओवरब्रिज बनाने को मंजूरी दे दी है।  रेवाड़ी-नारनौल रेल लाइन पर फाटक संख्या 3 एवं रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रेलवे फाटक संख्या 59 ए पर रेलवे फाटक होने से यहां पर आवाजाही में काफी दिक्कत थी और लंबा जाम लगता था।

राज्य सरकार इस योजना के लिए अपने हिस्से को बजट दो साल पहले ही स्वीकृत कर चुकी थी लेकिन रेलवे बोर्ड के यहां से फाइल आगे नहीं बढ़ रही थी। अंत काफी जद्दोजहत के बाद अब जाकर रेलवे बोर्ड ने रेलवे ओवरब्रिज को मंजूरी प्रदान कर दी है। रेलवे ओवरब्रिज बनने से नारनौल, महेंद्रगढ़ की ओर से आने-जाने वाले वाहनों को काफी सहूलियत होगी और आसपास की कॉलोनियों में रहने वालों का सफर भी आसान हो जाएगा। सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जल्द ही रेलवे की ओर से काम शुरू होगा। वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सोइल टेस्टिंग व पिलर बनाने का काम शुरू किया जा चुका है। 

रेलवे विभाग का टेंडर नवंबर माह तक तकनीकी मंजूरी ले लेगा। सांसद ने कहा कि काफी जद्दोजहत के बाद रेलवे से मंजूरी मिली है। साथ ही रेवाड़ी के आउटर बाईपास का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और वर्ष 2022 में बाईपास की सुविधा मिलने की उम्मीद है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static