ओवरलोड वाहनों से परेशान लोग उतरे सड़कों पर, नाहरा-नाहरी रोड पर लगाया जाम

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2019 - 03:53 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीन धनखड़): बहादुरगढ़ में ओवरलोड वाहनों से परेशान लोगों ने नाहरा-नाहरी सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस से सभी ओवरलोड वाहनों को बंद करने की मांग की। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया। जिसके बाद करीब 1 घंटे बाद लोगों ने जाम खोला। जाम लगाने वाले लोगों का कहना था कि बहादुरगढ़ के नाहरा नाहरी रोड पर सारा दिन ओवरलोड ट्रैक्टर, ट्रक व ट्राले चलते हैं। जिनमें मिट्टी, रेती और रोटी भरकर ले जाई जाती है। यह वाहन बिना ढके हुए सड़कों पर चलते हैं जिससे धूल उड़ती रहती है।

PunjabKesari, overload, , vehicle, road

उन्होंने कहा कि पुलिस इन वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिस कारण पक्की सड़क पर भी चारों तरफ मिट्टी मिट्टी दिखाई दे रही है। यह मिट्टी उड़कर लोगों के घरों और दुकानों में जाती है । जिससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है।  इसी वजह से दुकानदारों और स्थानीय लोगों को सड़क पर उतरकर जाम लगाना पड़ा । उन्होंने पुलिस से सभी ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है और सरकार से इस ओर ध्यान देने की भी गुहार लगाई है। ताकि ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसा जा सके और उन्हें परेशानी ना सहनी पड़े।

PunjabKesari, overload, , vehicle, road


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Related News

static