पानीपत की मंडियों में नहीं हो रही धान की खरीद, तीन दिन पहले अनाज लेकर आए किसानों का इंतजार बढ़ा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 05:09 PM (IST)

पानीपत(सचिन शर्मा): प्रदेश सरकार ने भले ही 25 सितम्बर से धान की सरकारी खरीद शुरू कर दी हो, लेकिन अनाज मंडियों में जमीनी हकीकत कुछ और ही है। पानीपत की अनाज मंडी पिछले कई दिनों से किसान अपनी पीआर धान समेत अन्य किस्मों की फसल लेकर पहुंच रहे हैं। लेकिन आढ़ती एसोसिएशन पानीपत के जिला प्रधान धर्मबीर मलिक की माने तो पानीपत अनाज मंडी में किसी भी किस्म की धान की खरीद नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि खरीद ना होने से किसान और मजदूर दोनों परेशान हैं।
धर्मबीर मलिक ने कहा की सरकार दावे और वायदे सिर्फ कागजों में करती है, लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं करती है। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। धर्मबीर मलिक ने बताया कि मंडी में ना मिलर पहुंचा, ना कोई सरकारी अफसर पहुंचा। इसके साथ ही मंडी में बरदाना भी नहीं है। धर्मबीर मलिक ने बताया कि ना सिर्फ पानीपत मंडी बल्कि मतलौडा, समालखा, बापौली, इसराना और बाबरपुर किसी भी मंडी में खरीद नहीं हो रही है।
वहीं किसानों ने बताया वह 3 दिन से मंडी में धान लेकर पहुंचे हैं, लेकिन किसी प्रकार की खरीद नहीं हो पा रही है। किसानों का कहना है कि रात को धान की चोरी होने का डर बना रहता है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)