Karnal: राइस मिल से धान के कट्टे चोरी, पीड़ित ने पड़ोसी पर लगाया उठाने का आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2023 - 08:19 AM (IST)
करनाल : करनाल जिले में असंध की मंडी के पास राइस मिल के फड से धान के कट्टे चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने यह चोरी का आरोप अपने पड़ोसी पर लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
शिकायतकर्ता ओमपाल ने बताया कि वह शिव शक्ति ग्रुप का मालिक है और उसने नवीन राइस मिल के फड को ठेके पर लिया हुआ है और वहां पर ही अपनी धान का स्टॉक रखा हुआ है। मंगलवार सुबह धान के 10 कट्टे चोरी हुए है। पीड़ित ओमपाल ने बताया कि धान के कट्टे चोरी के बाद जब उसने धान के कट्टे तलाश किए तो पड़ोसी में ही बने मकान में उसकी धान के करीब 10 कट्टे पड़े दिखाई दिए। ओमपाल ने बताया कि पहले भी कई बार इसी जगह से धान के कट्टे चोरी हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)