Haryana: फरीदाबाद में मस्जिद से 2 कट्टों और 1 पॉलिथीन से मिला संदिग्ध पाउडर, पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच को भेजा

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 02:37 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के धौज इलाके की अल फलाह यूनिवर्सिटी में आतंकी डॉक्टरों की निशानदेही पर मिले लगभग 3000 किलो विस्फोटक पदार्थ के बाद पुलिस लगातार मुस्तैदी से अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाएं जा रहे हैं, जिसके तहत आज थाना डबुआ इलाके में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में 20 से 25 गलियों में कई मकानों और कई मस्जिदों की भी जांच की गई, जांच के दौरान एक मस्जिद से 2 कट्टों में संदिग्ध दानेदार सफेद पाउडर और एक पॉलिथीन से सफेद बारीक पाउडर बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और जांच करने के लिए लैब में भेजने की बात कही है

जानकारी के अनुसार थाना डबुआ के इंचार्ज रणधीर सिंह ने अपनी टीम के साथ पूरे इलाके में सघन चेकिंग अभियान अल सुबह से चलाया गया। सर्चिंग के दौरान डबुआ की जामा मस्जिद जो त्यागी मार्किट में बनी हुई है जिसमें एक कट्टे में दानेदार व्हाइट पाउडर और दूसरी पॉलिथीन में बारीक सफेद पाउडर मिला। इसके साथ तीसरे प्लास्टिक के कट्टे में दानेदार ब्लैक पाउडर टाइप का कुछ संदिग्ध पदार्थ मिला, जिसे पुलिस ने जांच के लिए कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक संदिग्ध पदार्थ को जांच के लिए भेजा जाएगा, उसके बाद ही संदिग्ध पदार्थ का खुलासा होगा।

इसी अभियान के तहत इलाके में रहने वाले सभी मकान मालिकों को भी सख्त हिदायत दी गई की कि अपने सभी किरायदारों की वेरिफिकेशन जल्दी से जल्दी करवा लें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मस्जिदों में भी चेकिंग के दौरान मौलवियों को भी ताकीद की गई कि यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति या जमात की सूचना थाने में दी जाए, ताकि किसी भी घटना से बचा जा सके। एक मदरसे में चेकिंग के दौरान वहां पढ़ रहे बच्चों से जब पढ़ाई से सम्बंधित सवाल किए गए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी सही तरीके से बता पाए। बच्चों से जब उनके मूल निवास के बारे में पूछा गया तो ज्यादातर बच्चे बाहरी इलाकों के मिले। फिलहाल इलाका थाना इंचार्ज रणधीर ने आपराधिक छवि के लोगों को चेतावनी दी है कि वो सुधर जाएं अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static