कुमारी शैलजा का करनाल दौरा: पोस्टर वार पर बोलीं—“यह कहानी बहुत दिनों से चल रही है...

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 08:26 PM (IST)

करनाल: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा आज करनाल में पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा के निवास पर पहुंची। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने हाल ही में पार्टी के भीतर चल रहे पोस्टर वार पर प्रतिक्रिया दी। सैलजा ने कहा कि यह कोई एक दिन की बात नहीं है, बल्कि “बहुत दिनों से चल रही कहानी” है और इसका इतिहास सभी जानते हैं। उन्होंने कहा, “मैं पार्टी की सिपाही हूँ। लोग हमारे हैं, हरियाणा हमारा है। हरियाणा मेरा अपना प्रदेश है और यहां के लोग हमें तवज्जो देते हैं।”

हरियाणा चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस में उठ रहे विवादों पर उन्होंने कहा कि पिछले 20–25 वर्षों में प्रदेश की राजनीति का जो इतिहास रहा है, उससे सभी परिचित हैं। उन्होंने कहा कि आगे पार्टी का फोकस हरियाणा के लोगों और उनकी अपेक्षाओं पर रहेगा। साथ ही नए प्रदेश अध्यक्ष पर विश्वास जताते हुए कहा कि सभी नेताओं को उनके साथ चलना चाहिए और सहयोग देना चाहिए। कुलदीप शर्मा के घर पहुंचने पर शैलजा ने कहा कि पुराना साथ और आत्मीय रिश्ता रहा है। “कुलदीप शर्मा की मेजबानी सब जानते हैं। पंडित चिरंजीलाल शर्मा जी के समय से ही यह मेरा अपना घर रहा है।”

इस दौरान कुरुक्षेत्र में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। पीएम मोदी श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। शैलजा ने कहा, “इस बार तो पक्का आ रहे हैं। पहले भी एक बार तिथि तय हुई थी, लेकिन कार्यक्रम रद्द हो गया था। उन्हें जरूर आना चाहिए और हरियाणा को कोई सौगात भी देनी चाहिए।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static