10 दिन से नहीं हुई धान की खरीद, किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 03:32 PM (IST)

फतेहाबाद: जिले में 10 दिन से धान की खरीद न होने से परेशान के खिलाफ किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। इस प्रदर्शन में किसानों के साथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष भी शामिल रहे। किसानों ने सचिव विकास सेतिया से जल्द खरीदारी करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने जल्द खरीद की प्रक्रिया शुरू कराने का आश्वासन दिया।
बता दें कि किसान अपनी फसल को बेचने के लिए परेशान है, लेकिन खरीदारी नहीं की जा रही है। खरीद एजेंसियां भी जानबूझकर देरी कर रही है। किसानों का कहना है कि फसल की बिजाई से लेकर कटाई तक जितनी दिक्कत नहीं होती है,उतनी बेचने में हो रही है। प्राइवेट खरीदार तो बोली करा रहे है,लेकिन सरकारी खरीद का कोई पता नहीं चल रहा है। देखने वाली बात होगी कि किसानों की इस समस्या का कब तक समाधान किया जाता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)