फैक्ट्री में काम करते समय मशीन में आई गर्दन, मजदूर की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 10:18 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान मशीन के अंदर मजदूर की गर्दन आ गई, जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री संचालक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए शव को सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, बिहार का रहने वाला विनोद राई औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बालाजी नामक गत्ता पैकिंग की फैक्ट्री में काम करता था। परिजनों ने बताया कि जिस प्रेस पर विनोद काम कर रहा था, उसके ब्रेक फेल हो जाते हैं, जिस कारण उसकी गर्दन मशीन के बीच आ गई और उसकी मौत हो गई।

जांच अधिकारी ने बताया कि मजदूर विनोद की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर जांच टीम पहुंची। परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static