पेंटर बनकर जुटा ली थी घर की खूफिया जानकारी, अब सेंध लगाकर लूट लिया पूरा मकान
punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 06:50 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : जिले के सीवन थाने के अंतर्गत आने वाले गांव गोहरा से एक चोरी का मामला सामने आया है। जहां मकान पेंट करने आए पेंटरों ने उसी घर को निशाना बनाया जिसमें उन्होंने रंग रोगन का काम किया था। सीआईए वन डीएसपी गुहला सुनील कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 25 फरवरी 2023 को कुलदीप नामक शिकायतकर्ता ने सीवन थाने में एक शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि वह पटियाला में रहता है और वहां वह शर्मा क्लीनिक के नाम से दुकान चलाता है, जबकि उसकी बजुर्ग माता गांव गोहरा में ही रहती हैं।
गत 14 फरवरी 2023 को उसकी मां उससे मिलने पटियाला आई हुई थी। जब वह 25 फरवरी को अपनी मां के साथ गांव वापिए गया तो घर के दरवाजा का ताला टुटा हुआ था और घर का सामान बिखरा हुआ था। घर में रखी पेटी व अलमारी से 27 तोला सोना, 700 ग्राम चांदी और तीन लाख नकद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। मामले की शिकायत उन्होंने सीवन थाने में दर्ज करवाई थी।
डीएसपी सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी रिंकु ने खुलासा किया है कि उसने वर्ष 2013 में कुलदीप निवासी गोहरा के मकान पर पेंट का कार्य किया था। चोरी की वारदात से पहले आरोपी अपने मामा के घर गोहरा गया हुआ था। जहां पर उसने कुलदीप के मकान पर ताला लगा देखा तो इसके बाद रिंकू ने यह बात अपनी जानकार सुनिता व रवि निवासी कमोदा को बताई। इसके बाद सुनिता व रवि ने रिकूं को कहा तू चोरी करके ले आ उसके बाद चोरी का सारा सामान हम बेंच आएगें। इसके बाद रिकू ने मोंटी, प्रिंस व सतनाम के साथ मिल कर चोरी की योजना बनाई। उसके बाद साथियों के साथ मिलकर 23 फरवरी को चोरी की वारदात को अजाम दिया। आरोपियों ने चोरी किए गए सोने और चांदी को एक बैंक में जमा करवा कर बैंक से गोल्ड लोन ले लिया। जिसके बदले आरोपियों ने चोरी किए गए गोल्ड को रुपयों में तब्दील कर लिया और फिर पैसे आपस में बांट लिए।
डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमे रिंकू व मोंटी कमोदा के रहने वाले हैं और सतनाम निवासी रामपुरा, प्रिंस निवासी कवारतन हैं। इनके साथ पकड़ी गई महिला सुनीता शुगर मिल कॉलोनी की रहने वाली है। पकड़े गए आरोपियों में रिंकू निवासी मुद्दा के पर पहले से चोरी के 6 मामले दर्ज हैं। जिनमें वह गिरफ्तार हो चुका है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)