पाक नोट व गुब्बारा मिलने का मामला, उर्दू में लिखा था पाकिस्तान जिंदाबाद

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2017 - 02:36 PM (IST)

बड़ागुढ़ा(रेशम):बड़ागुढ़ा थाना के गांव छतरियां में शनिवार को मिला लाल रंग का गुब्बारा व उसके साथ स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान लिखे 5,000 रुपए के  नोट को बड़ागुढ़ा पुलिस ने सिरसा एयरफोर्स के अधिकारियों को सौंप दिया। एयरफोर्स के अधिकारियों ने नोट व गुब्बारा कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल एयरफोर्स के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं। मालूम हो कि शनिवार को बड़ागुढ़ा थाना के गांव छतरियां में लाल रंग का गुब्बारा मिला था जिसके साथ स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का 5,000 रुपए का नोट बंधा हुआ था। नोट पर उर्दू में लिखित शब्दों को गांव के एक बुजुर्ग से पढ़वाया गया तो पता चला कि नोट नकली है लेकिन सिरसा के एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक अति संवेदनशील क्षेत्र में गुब्बारा व पाकिस्तान के नकली नोट मिलने से अधिकारियों द्वारा इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी यादविन्द्र सिंह ने बताया कि एयरफोर्स के अधिकारी विंग कमांडर नितिन दसामी व उनकी टीम को गुब्बारा व नोट सौंप दिया गया है। आगामी जांच व कार्रवाई एयरफोर्स के अधिकारी ही करेंगे।  

 

नोट पर उर्दू में लिखा था पाकिस्तान जिंदाबाद
बड़ागुढ़ा पुलिस ने गुब्बारा व पाकिस्तान का नोट कब्जे में लेने के बाद बड़ागुढ़ा के बुजुर्ग व उर्दू भाषा के ज्ञाता हरबंस सिंह की सहायता ली। बुजुर्ग हरबंस सिंह ने बताया कि नोट पर उर्दू में एक तरफ एडल्ट बैंक व नकली नोट लिखा हुआ था। नोट पर मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो छपी हुई थी, वहीं दूसरी तरफ उर्दू में ही नोट पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा हुआ था। लाल रंग के गुब्बारे पर भी जानवरों की तस्वीर छपी हुई थी। गुब्बारे के साथ पाकिस्तान की करंसी का नोट मिलने क्षेत्र में चर्चा का दौर जारी रहा। हर कोई यही सवाल कर रहा है कि पाकिस्तान का चाहे नकली नोट ही मिला लेकिन यहां आया कैसे? लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि किसी जासूस ने पुलिस को गुमराह करने के लिए ऐसी हरकत की हो। फिलहाल इस बारे में अधिकारियों द्वारा कोई पुष्टि नहीं की गई और जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static