BSNL इंटरनेट सेवा ठप कैसे पूरा होगा मोदी का सपना
punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2016 - 07:46 PM (IST)

पलवल (गुरुदत्ता गर्ग): पलवल में बी.एस.एन.एल. ब्रॉडबैंड पिछले दस बारह दिनों से बिलकुल ठप्प है। उपभोक्ताओं को इंटरनेट नहीं चल पाने से भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे न केवल प्रधानमंत्री का डिजिटलाइजेशन का सपना टूट रहा है बल्कि देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा ठप्प होने की दिशा में बढ़ रही है। यही हाल रहा तो बी.एस.एन.एल. के लिए निजी दूरसंचार एवं इंटरनेट सेवा देने वाली कम्पनियों का मुकाबला करना तो दूर ग्राहकों के लाले पड़ सकते हैं। स्थिति तो यह है कि टेक्निकल काम करने वाले कर्मचारियों को बिना टूल के काम करना पड़ रहा है।
पलवल में बीएसएनएल उपभोक्ता इंटरनेट के लिए पिछले दस बारह दिनों से तरस रहे हैं । लेकिन अधिकारी उपभोक्ताओं की परेशानी सुनने को तैयार ही नहीं हैं। पिछले तीन दिनों से ब्रोडबेंड तो बिल्कुल ठप्प है। यही हाल रहा तो बचे खुचे उपभोक्ता भी निजी कम्पनियों की सेवा लेने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उपभोक्ताओं का कहना है कि आज के समय में इंटरनेट के बिना कोई काम हो ही नहीं सकता है। अनेकों काम इंटरनेट के द्वारा किए जाते हैं। लेकिन बी.एस.एन.एल. का यही हाल रहा तो नरेंद्र मोदी जी के इंडिया डिजिटलाइजेशन का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता और बी.एस.एन.एल. तो बर्बाद हो ही जाएगा।