Haryana: पहली कक्षा से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, इस साल भी जारी रहेंगी निशुल्क बस सेवा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 04:48 PM (IST)

डेस्कः पिछले साल हरियाणा में पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क बस सेवा दी गई थी। इसी की भांति इस साल भी ये निशुल्क बस सेवा जारी रहेगी। इस योजना का लाभ एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर से आने वाले विद्यार्थियों को मिलता है। बता दें पूर्व सीएम मनोहर लाल ने 16 जनवरी 2024 को विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना की शुरूआत की थी।

एमआईएस पोर्टल पर अपलोड होगा डाटा

दूसरी ओर शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। जारी किए पत्र के अनुसार निशुल्क परिवहन व्यवस्था का लाभ लेने वाले छात्र-छात्राओं का दूरी सहित डेटा एमआईएस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जो विद्यार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उनका डेटा दूरी के साथ, वाहनों की सूची, रूट मैप अपलोड किया जाएगा। इस व्यवस्था का संचालन संबंधित स्कूल की प्रबंध समिति (SMC) करेगी, जिसके लिए विभाग संबंधित स्कूल मुखिया के एचडीएफसी बैंक खाते (VPSY) के माध्यम से भुगतान करेगा। 

विभाग ने मांगी जानकारी 

शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जारी की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र और ब्याज से संबंधित राशि सरकार के रिसीप्ट हैड में जमा करवाकर के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इसकी सूचना निदेशालय को 30 अप्रैल तक परीक्षा शाखा की ई-मेल eduhry.exam@gmail.com पर भिजवाने को कहा गया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static