बड़े शहरों की तर्ज पर पलवल शहर का सौंदर्यीकरण, 48 लाख खर्च करेगी नगर परिषद
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 03:45 PM (IST)
पलवल (दिनेश कुमार): शहर के सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसको लेकर पलवल नगर परिषद की ओर से शहर के बीचों-बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के फ्लाईओवर पर रंग-बिरंगी म्यूरल आर्ट के तहत मनमोहक कलाकृतियां बनाई जा रही हैं। कलाकृतियों में लाल किला, भारतीय संस्कृति, गीता के उपदेशों, जल बचाओ, पर्यावरण बचाओ, स्वच्छता अभियान जैसे सुंदर स्लोगनों को शामिल किया गया है, जिससे पलवल शहर की सुंदरता बड़े सहरों जैसी दिखने लगेगी।
सौंदर्यीकरण के लिए 48 लाख खर्च करेगी परिषद
इसको लेकर परिषद की ओर से करीब 48 लाख रुपये का खर्च होने वाले हैं। इसके अलावा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए 2 मॉडल सड़क, 3 मुख्य द्वार भी बनाए जाने हैं। पलवल शहर सुंदर दिखे इसके लिए नगर परिषद ने पूरी तैयारी कर ली हैं जिसके लिए पलवल शहर में 2 स्थानों पर मॉडल सड़कें भी बनाई जाएंगी। पहली सड़क हुड्डा चौक से लेकर भवन कुंड चौक तक ओल्ड जीटी रोड पर बनाई जाएगी, जबकि दूसरी सड़क अलावलपुर चौक से लेकर कमेटी चौक तक बनाई जाएगी। इन सड़कों पर शाम होते ही लोगों को सड़कों पर फैंसी लाइटों की रोशनी से मनमोहक नजारे का अहसास होगा, पूरी सड़क पर सफेद पट्टियों के साथ-साथ लाइट और सूचक पट्ट भी लगाए जाएंगे।
पलवल के मुख्य चौराहों पर भव्य द्वार बनाने की योजना
पलवल शहर के मुख्य चौराहों पर भव्य द्वार बनाने की योजना है, जिससे पलवल शहर की सुंदरता को 4 चांद लग सके, शहर के मुख्य द्वारों पर द्वारों पर महापुरुषों के नाम लिखे जाएंगे। नगर परिषद की ओर से फिलहाल हुडा चौक स्थित ओल्ड जीटी रोड पर महाराणा प्रताप, शहर के विश्राम गृह के साथ जवाहर नगर कैंप को जाने वाली सड़क पर गुरु तेज बहादुर के नाम से द्वार बनाए जाएंगे। शहर के आगरा चौक स्थित ओल्ड जीटी रोड को जाने वाली सड़क पर भी भव्य द्वार बनाया जाएगा। फिलहाल फ्लाई ओवर पर रही रंग-बिरंगी म्यूरल आर्ट से शहर की सुंदरता बढ़ने लगी है। दीवार पर लालकिला बन रहा है, फिर इंडिया गेट बनाया जाएगा, जिससे पलवल शहर कि सुंदरता को बढ़ाया जा सके।
नए साल में पलवल शहर में लगने वाली हजारों नई स्ट्रीट लाइटों से भी पलवल शहर जगमग हो उठेगा। शहर की गलियों को जगमग करने के लिए नगर परिषद की तरफ से हजारों नई स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम जल्द शुरू होने वाला है। परिषद नए साल की शुरुआत से लाइट लगाने का काम शुरू कर रही है
जल्द ही सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा पूरः चेयरमैन
इस बारे में नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल का कहना है कि नगर परिषद की हद में आने वाले फ्लाईओवर की दीवारों पर म्यूरल आर्ट के तहत सुंदर और रंग-बिरंगी चित्रकारिता कराई जा रही हैं। योजना पर काम करना शुरू कर दिया है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए हजारों नई लाइट लगवाई जाएंगी, जिससे पलवल शहर की सुंदरता में चार चांद लग सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)