Palwal: हथीन ITI में घुसे बाहरी युवकों का Video Viral, थार गाड़ियों में आए थे सभी, प्रधानाचार्य के रूम में घुसकर...
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 03:06 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : जिले के उपमंडल हथीन में स्थित ITI परिसर में 6 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे 100 से अधिक बाहरी युवकों ने हंगामा किया। ये युवक 5-6 थार गाड़ियों में आए थे। परिसर में घुसते ही युवकों ने आतिशबाजी शुरू कर दी और नारेबाजी की। इसका वीडियो सामने आया है। दूसरी ओर ITI में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं और कर्मचारी घबरा गए। बाद में ये सभी युवक झुंड में प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार के कक्ष में घुस गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। अब युवकों के खिलाफ प्रधानाचार्य ने पुलिस को शिकायत दी है, जिस पर हथीन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि जब महिला कर्मचारी और स्टाफ के अन्य सदस्य वहां पहुंचे, तो युवकों ने उन्हें देखकर हुटिंग शुरू कर दी। स्टाफ सदस्यों ने इस घटना की तस्वीरें खींची और वीडियो भी बनाए। आरोपी युवक काफी देर तक ITI में हंगामा करते रहे, जिससे छात्रों और महिला स्टाफ में भय का माहौल बन गया। प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार ने युवकों को समझाने का प्रयास किया। आरोपियों में ITI का सेकेंड ईयर का छात्र रकीब खान भी शामिल था, जो इन बाहरी युवकों को परिसर में लेकर आया था। बाहरी युवाओं की भीड़ होने के कारण उन्होंने प्रधानाचार्य की एक न सुनी। प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार ने इस घटना की लिखित शिकायत हथीन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छात्र रकीब खान और उसके 100 से 150 अज्ञात साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।
हथीन थाना से पुलिस जांच अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की पूरी वारदात ITI में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है। कैमरों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पहचान होने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी छात्र रकीब खान की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है, क्योंकि वह उक्त आरोपियों को लेकर ITI परिसर में आया था।