श्री बलदेव छठ मेले में "जादू" के नाम पर अश्लीलता, दर्शकों की भावनाओं से हो रहा खिलवाड़

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 06:59 PM (IST)

पलवल (गुरुदत्ता गर्ग) : पलवल में आयोजित श्री बलदेव जी के नाम पर चल रहे मेले में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत को दरकिनार कर दर्शकों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मेले में लगाए गए एक स्टॉल में "सम्राट जादूगर" के नाम से शो चलाया जा रहा है, जहां जादू के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है।

शो के बाहरी मंच पर युवतियां ऊंचे और छोटे कपड़े पहनकर अश्लील नृत्य करती नजर आती हैं, जिसे देखकर युवा वर्ग आकर्षित होकर टिकट खरीदता है। लेकिन जब वे शो के अंदर पहुंचते हैं, तो न तो कोई जादू का करतब देखने को मिलता है और न ही कोई मनोरंजक प्रस्तुति। मंच पर खड़ा एक व्यक्ति कुछ औपचारिक हरकतें करता है, जिसे देखकर दर्शक खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं।

स्थानीय नागरिकों ने इस फूहड़ता का विरोध करते हुए कहा कि जादू के नाम पर मुजरा कराया जा रहा है, जो न केवल गलत है बल्कि श्री बलदेव मेले की धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है। लोगों का कहना है कि यह मेला वर्षों से धार्मिक परंपराओं, झांकियों, पूजा-पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध रहा है। पहले यह मेला 10 दिनों तक सीमित रहता था, लेकिन अब इसका स्वरूप पूरी तरह बदल चुका है।

नागरिकों और प्रबुद्ध वर्ग ने मेला आयोजन समिति से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। उनका कहना है कि अश्लील नृत्यों पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए और ऐसे स्टॉल्स पर कार्रवाई की जाए, ताकि मेले की धार्मिक महत्ता और सांस्कृतिक पहचान बनी रह सके।

जब इस धोखाधड़ी और फूहड़ता के बारे में मेले के ठेकेदार से सवाल पूछा गया, तो वह उल्टा सवाल करते हुए कहने लगा, “आपको पता है जादू क्या होता है?” इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना प्रतिक्रिया ने लोगों के आक्रोश को और बढ़ा दिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static