Pakistani Spy Case: पलवल पुलिस ने पकड़े 2 पाक जासूस, एक जेल भेजा, यूट्यूबर पुलिस रिमांड पर...

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 12:52 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : पाकिस्तान को खुफिया सूचनाएं देने के आरोप में गिरफ्तार यू-ट्यूबर वसीम अकरम और तौफीक को लेकर कई खुलासे हुए हैं। जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी पाकिस्तान का वीजा लगवाने के नाम पर लोगों से रकम वसूलते थे। वसूले गए पैसों का कुछ हिस्सा वे पाकिस्तान दूतावास में तैनात अधिकारी दानिश को सौंपते थे। दानिश इन पैसों को पाकिस्तान से भारत घूमने का बहाना बनाकर आने वाले आईएसआई (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) एजेंटों को पहुंचाता था, जिससे उन्हें यहां पर रहने और नेटवर्क फैलाने के लिए आर्थिक मदद मिलती थी।

क्राइम ब्रांच पलवल की जांच में यह भी सामने आया है कि कोट के रहने वाले वसीम जो की यूट्यूबर भी है जिसके सोशल मीडिया पर कई अकाउंट हैँ और आली मेव के रहने वाले तौफीक कई वर्षों से पाकिस्तानी नेटवर्क से जुड़े हुए थे। तौफीक और वसीम अकरम पाकिस्तान जा चुके हैं। 

सूत्रों का कहना है कि यह नेटवर्क केवल पैसों की वसूली और जासूसी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से भारत में आईएसआई एजेंटों की पैठ और गहरी बनाने का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस और जांच एजेंसियों के राडार पर अब भी कई संदिग्ध लोग हैं, जिनसे आने वाले दिनों में पूछताछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। बता दें कि तौफीक को पांच दिन की रिमांड के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया था। वहीं वसीम को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है, जिसकी रिमांड अवधी पूरी होने वाली है। इस मामले की पूरी जानकारी पलवल सीआईए इंचार्ज दीपक गुलिया ने दी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static