पंचायत चुनाव: UP की 5 हजार EVM लौटा कर चुनाव आयोग ने गुजरात से मंगवाई 10 हजार मशीनें
punjabkesari.in Monday, Oct 24, 2022 - 06:57 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा में जल्द ही होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। इस बीच चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश से मंगवाई हुई 5 हजार ईवीएम को वापस कर दी है। इसकी जगह पर अब गुजरात से 10 हजार ईवीएम मंगवाई जाएगी। आयोग के इस फैसले ने सभी को चौंका कर रख दिया है।
बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए 70 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। यूपी से ईवीएम मशीनें मंगवाने के बाद वापस करने के फैसले को लेकर चुनाव आयोग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में इस बात लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में कोई चुनाव भी नहीं है, तो गुजरात से ईवीएम मंगवाने के पीछे क्या कारण हो सकता है। गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनावों की घोषणा भी हो सकती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)