दलित युवक को बेहरमी पीटने पर हुई पंचायत, पुलिस प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 07:41 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के बरोदा थाना के अंतर्गत गांव धनाना में एक दलित युवक की दबंग लोगों द्वारा बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। जहां युवक को नग्न करके उसके साथ बेरहमी से डंडों से पिटाई की गई। वीडियो में युवक के हाथ और पैर दो युवक पकड़े हुए हैं। जहां जमकर गंदी जातिसूचक गालियां देकर डंडों से पिट रहे हैं। 

पीड़ित परिवार ने मामले को लेकर बरोदा थाने में शिकायत दी थी लेकिन 15 दिन भी जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आज गोहाना में एक पंचायत हुई। पंचायत में पुलिस प्रशासन को 2 दिन का समय दिया है। पंचायत में लोगों ने कहा अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आदोंलन शुरु किया जाएगा।

PunjabKesari

नग्न कर बेरहमी से पीटा था

पीड़ित मोनु ने बताया कि गांव धनाना का रहने वाला है और मजदूरी का काम करता है। 15 दिन पहले शाम के समय धनाना गांव के नजदीक हथवाला रोड पर गया हुआ था। गांव में कोई चोरी हुई थी, जिसका इल्जाम उस पर लगाकर गांव के ही दबंगों ने उसे पकड़कर खूब मारपीट की। मोनु ने बताया कि आरोपियों ने नग्न कर बेरहमी से मारा। वह मना करता रहा कि मैनें चोरी नहीं की लेकिन फिर भी युवक डंडो से पीटते रहे।

एक आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है- एसीपी

मामले की जांच कर रहे एसीपी ऋषिकांत ने बताया इस मामले में FIR दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चूका है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। इस मामले में 5 युवकों नामजद और दो अन्य युवक शामिल हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static