पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार का किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बयान, कही ये बात

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 03:53 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार आज यानी मंगलवार को गोहाना में बीजेपी के पूर्व सांसद किशन सिंह सांगवान की 12वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि किशन सिंह सांगवान बहुत ही एक अच्छे नेता थे उनके साथ भी काम करने का मौका मिला, वे सांसद और मंत्री रहे। 

इसके अलाव पंचायत मंत्री ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बयान दिया है। पंचायत मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने अनेक काम किए है, जहां मोदी की सरकार ने 12 करोड़ किसानों के खाते में 6 हजार रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में देने का काम किया है।

हमारी सरकार किसान हित में काम कर रही हैः पंचायत मंत्री

इसके अलावा अब किसान के 133 करोड़ खेत में सिंचाई के लिए पानी पर बकाया माफ किया। साथ में बिजली ट्यूबल कनेक्शन और इसके शिफ्ट करने के चार्ज को कम किया है। पंचायत मंत्री ने कहा कि नायब सैनी की सरकार ने चुनाव से पहले किसानों के खाते में 450 करोड़ डालने का काम किया। हमारी सरकार किसान हित में काम कर रही है। 

नेता प्रतिपक्ष के लिए है कोठीः पंवार

भूपेंद्र सिंह की चंडीगढ़ में कोठी खाली करने के नोटिस पर पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि अब तक कांग्रेस अपने नेता प्रतिपक्ष का चुनाव ही नहीं कर पाई है, यह कोठी नेता प्रतिपक्ष के लिए है।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static