फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर 21 गांवों के लोगों का पंचायत, नितिन गडकरी से करेंगे  मुलाकात

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 10:31 PM (IST)

पलवल(गुरुदत्त): शहर के मुढ़कटी चौक पर नेशनल हाईवे परफ्लाई ओवर बनवाने की मांग को लेकर 52पालों के प्रधान अरुण जेलदार की अध्यक्षता में 21 गावों के लोगों द्वारा एक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें 11 सदस्यों की कमेटी बनाई गई। जोकेंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ओर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकातकरेगी। अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो फिर से अनिश्चितकालीन धरना शुरूकिया जाएगा।  

इस पंचायत की अध्यक्षता 52 सालों के प्रधान अरुण जेलदार ने की। मंचसंचालन ज्ञान सिंह चौहान और मरौली के पूर्व सरपंच नानक ने किया। पंचायत में किसानयूनियन के वरिष्ठ नेता रतन सिंह ने फ्लाईओवर की सेंसर रिपोर्ट को सबके सामनेरखा। उन्होंने कहा कि 2019 से यह सेंनशन मिली थी। उसके बावजूद भीफ्लाईओवर नहीं बनाया जा रहा है। उल्टा एनएचएआई के अधिकारी उन्हें गुमराह कर रहेहैं। जिसके विरोध में यह पंचायत आयोजित की गई है। इस मौके पर 52 सालों के प्रधान अरुण जलदार ने पंचायतको संबोधित करते हुए कहा कि पाल पंचों के जो फैसले होते हैं। वह समाज हित में होतेहैं। इसी मुद्दे को लेकर आज जो यह पंचायत की गई है। फ्लाईओवर के निर्माण से न सेसड़क हादशों में कमी आएगी और यातायात भी सुगम होगा। उन्होंने कहा कि जब तक हैफ्लाईओवर नहीं बनता है तब तक इस चौक को खुला रखा जाए साथ ही कंपनी और पलवल पुलिसकी तरफ से यहां कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। ताकि यातायात को सुगम तरीके सेचलाया जा सके और हादसे न हो।  

               (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static