Panchkula: कड़कड़ाती ठंड में पति ने पत्नी व बेटी निकाला घर से बाहर, करती रही मिन्नतें नहीं पसीजा दिल
punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 12:15 PM (IST)
पंचकूला : पंचकूला में सेक्टर-11 में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां व्यक्ति ने अपनी पत्नी व बेटी को रात को घर से बाहर निकाल दिया और उसे अंदर नहीं घुसने दिया। महिला ठंड में 3 घंटे घर के अंदर जाने की मिन्नत करती रही, लेकिन किसी का मन नहीं पिघला। महिला ने पुलिस को फोन किया तो पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, मगर सिर्फ बयान दर्ज कर वहां से वापस चले गए। वहीं महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसके परिवार के साथ बातचीत तक नहीं की।
महिला ने बताया कि वह बेटी को बुधवार को सुबह स्कूल लेकर गई थी। इसके बाद वह अपनी मां के घर चली गई। स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह बेटी को ट्यूशन लेकर चली गई। ट्यूशन से लौटकर जब वह रात करीब 8 बजे घर पहुंची तो परिवार ने न तो उसे अंदर घुसने दिया और न ही बेटी को। रात 10 बजे तक वह परिवार से मिन्नतें करती रही, मगर किसी ने दरवाजा नहीं खोला।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)