पंचकूला हिंसा: हनीप्रीत सहित 24 अारोपियों पर 19 अप्रैल को तय होंगे अारोप(video)

punjabkesari.in Wednesday, Mar 28, 2018 - 03:12 PM (IST)

पंचकूला(उमंग): डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह की सबसे बड़ी राजदार हनिप्रीत को पंचकूला कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए किया गया पेश किया गया। इस मामाले  की अगली सुनवाई कोर्ट ने 19 अप्रैल को कर दी है, अारोपियों पर कोर्ट में चार्ज फ्रेम के तरह बहस होगी, जिसके बाद अारोपियों के खिलाफ अारोप तय हो सकते हैं। हनीप्रीत सहित 12 आरोपियों को  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कोर्ट में पेश किया। जबकि पुलिस हिरासत में चल रहे 6 आरोपियों को पुलिस द्वारा किया गया पेश। जबकि जमानत पर बाहर 6 आरोपी भी व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश हुए।  

हनीप्रीत साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा भड़काने और देशद्रोह मामले की आरोपी है,  हनीप्रीत समेत 25 लोगों के खिलाफ SIT ने पंचकूला कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी।गौरतलब है कि हनीप्रीत और उसके साथी अारोपियों  के खिलाफ FIR नंबर 345 में  IPC की धारा 121, 121ए, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत मामले दर्ज हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static