पानीपत : बर्ड फ्लू के कारण 5 दिन में मरी 15 हजार मुर्गियां
punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 02:06 PM (IST)

पानीपत : देश में कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ गई है। जहां पानीपत के गांव पसीना कलां में 15 हजार मुर्गियां मर गई हैं। वहां के सरपंच मिंटू शर्मा ने बताया कि उनके पोल्ट्री फार्म में 5 दिन से मुर्गियां मर रही थी। रविवार को तकरीबन सभी की सभी मर गई। सभी को मिट्टी के नीचे दबाया गया है। सरपंच ने बताया कि शुक्रवार को पशुपालन विभाग में फोन किया गया था, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।
पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. संजय अंतिल ने कहा कि उन्हें इसकी सूचना नहीं मिली। आज सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। डॉ. अंतिल ने बताया कि एक माह पहले भी पसीना कलां के सरपंच के यहां से फोन आया था, लेकिन जब जांच टीम पहुंची तो अंदर नहीं जाने दिया गया। इस बारे में सरपंच ने कहा कि कभी टीम आई ही नहीं।