Haryana: पानीपत में भाजपा ने बिहार के लोगों को बांटे ट्रेन के मुफ्त टिकट, विशेष ट्रेन से किए रवाना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 02:36 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : बिहार की ट्रेनों के छठ पर्व के बाद विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है। बिहार व दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने को भी जगह नहीं है। वहीं बिहार के लिए विशेष ट्रेन भी चलाई हैं। इनमें दो ट्रेन सोमवार को रवाना की गई हैं। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट और मेयर कोमल सैनी समेत तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता  रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और प्रवासी यात्रियों को फ्री टिकट वितरित किए। दुष्यंत भट्ट ने बताया कि यह पहल प्रवासी मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर बिहार के लिए विशेष ट्रेन चलाई गईं हैं। वहीं, प्रवासी मतदाताओं को मुफ्त टिकट की सुविधा दी गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य दोनों है। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को अपनी भागीदारी मतदान के माध्यम से देनी चाहिए। मतदान से ही सशक्त लोकतंत्र का निर्माण होता है। भट्ट ने प्रवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इतनी दूर से जाकर मतदान करना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नौकरी और पैसे की वजह से कोई मतदाता वोट ना कर पाए ये भी लोकतंत्र के लिए सही नहीं। इसलिए हम लोगों का सहयोग कर रहे हैं। बिहार जाने वाले सभी मतदाताओं के लिए हमने सुनिश्चित किया है कि किसी भी मजदूर की दिहाड़ी या मजदूरी ना कटे।

मेयर कोमल सैनी ने बताया कि पहली ट्रेन से लगभग 200 से अधिक यात्री बिहार के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि पानीपत एक औद्योगिक शहर है, जहां बड़ी संख्या में बिहार से आए श्रमिक काम करते हैं। ऐसे में जब बिहार विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण 6 नवंबर को होने जा रहा है। इन प्रवासियों के लिए मतदान में शामिल होना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन ने समाज की जिम्मेदारी समझते हुए इन यात्रियों का सहयोग किया है ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे।

वहीं, स्पेशल ट्रेन से बिहार जाने वाले यात्री प्रदीप ने बताया कि मोदी की तरफ से फ्री में ट्रेन से बिहार जा रहे हैं ताकि मोदी जी को वोट दे सकें और हमें नौकरी और सुविधाएं मिल सके और देश तरक्की कर सकें। उन्होंने बताया कि आज ट्रेन में टिकट भी फ्री है और खाने पीने की भी फ्री सुविधा रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static