Panipat: मंथली न देने पर बदमाशों ने ऑटो चालक पर किया हमला, पुलिस के रोकने के बाद भी पीटा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 06:28 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में रेलवे स्टेशन पर बदमाशों द्वारा ऑटो चालक से मंथली मांगी गई लेकिन मंथली नहीं दी गई तो ऑटो चालक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। जिसमें ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पिटाई के बाद बदमाश ऑटो चालक को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला मामला दर्ज कर लिया है।

GRP थाना पुलिस को दी शिकायत में सचिन ने बताया कि वह गांधी कॉलोनी का रहने वाला है और रेलवे स्टेशन पर ऑटो चलाता है। रेलवे स्टेशन का प्रधान सबसे एक हजार रुपए मंथली लेता है। लेकिन पिछले करीब 5 माह से उससे दो हजार रुपए प्रति माह की मांग कर रहा है। लेकिन ऑटो चालक सचिन ने मना कर दिया। 28 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे प्रधान का फोन आया और कहा कि वह उसे टंकी के पास मिले। 

PunjabKesari

रास्ते में रोककर बदमाशों ने किया हमला

पीड़ित बताया कि जब वह दिए पते पर गया तो काफी इंतजार के बाद भी प्रधान नहीं आया। जब पीडित अपनी पत्नि को लालबत्ती चौक स्थित सैलून पर छोड़ कर वापस आया तो रास्ते में प्रधान मिला। उसने कहा कि 2 हजार रुपए महीना देगा या नहीं। मना करने पर करण, कल्लु, साहिल ने उसके साथ खूब मारपीट की। मौके पर GRP पुलिस न पहुंचकर आरोपियों से छुड़वाकर उसे मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। 

PunjabKesari

पुलिस के रोकने बाद भी किया हमला

पीड़ित ने बताया कि जब वह लालबत्ती चौक पहुंचा तो वहां कर्ण, कल्लु, अर्जुन, साहिल, आकाश उर्फ अक्कु व अन्य 15 से 20 लड़कों ने उसे ई-रिक्शा से उतारकर मारना शुरू कर दिया। उसकी जेब से मोबाइल फोन निकाल लिया। फोन के कवर में करीब 3560 रुपए थे। इसके अलावा उन्होंने फोन तोड़ दिया और हाथ से चांदी का कड़ा भी निकाल लिया। आरोपियों ने धमकी दी कि हम लोग राहुल कश्यप गैंग के आदमी है। अगर मंथली नहीं दी तो जान से मार देंगे और तेरा ऑटो भी नहीं चलने देंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static