सस्ता हुआ ईमान! 100 रुपए मे बिक गए हरियाणा पुलिस के जवान, धमकी देते बोले- भैंसों को गाय बनाने में...

punjabkesari.in Saturday, Jun 07, 2025 - 01:49 PM (IST)

पानीपत (सचिन): पानीपत पुलिस के मुलाजिम रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गए। गोरक्षकों ने हरियाणा-UP बॉर्डर पर पशु मेले में भैंस ले जा रहे कैंटर ड्राइवरों के साथ मिलकर यह स्टिंग किया।

गोरक्षकों ने बताया कि उत्तर प्रदेश बॉर्डर से 2 किलोमीटर पहले अवैध वसूली शुरू हुई। वहां पुलिस ने गाड़ियों को 300-300 रुपए लेकर आगे भेजा। टोल प्लाजा पार करने के बाद 150 मीटर दूर खड़े डायल 112 के कर्मचारियों ने दोबारा ड्राइवरों से 300-300 रुपए मांगे।

कैंटर ड्राइवरों ने रुपए न होने की बात कही तो पुलिसकर्मियों ने धमकी दी कि भैंसों को गाय बनाने में 1 मिनट ही लगेगा। हाथ जोड़ने पर 100-100 रुपए में 3 गाड़ियां को UP में प्रवेश दे दिया।

वहीं हरियाणा यूपी बॉर्डर पर रिश्वत लेकर गाड़ियां क्रॉस करवाने के मामले में पानीपत पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने  डायल 112 ERV पर तैनात सुबे सिंह व HKRN के तहत लगे हीरा ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया है। डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह सिंह को निलंबित करके पुलिस लाइन भेज दिया गया है और HKRN के तहत अलग प्रक्रिया होती है उसे भी फिलहाल नौकरी से हटा दिया गया है

डीएसपी ने जानकारी देते हुए बात की समय-समय पर पुलिस कर्मचारियों को भ्रष्टाचार न करने के लिए हिदायत दी जाती हैं लेकिन फिर भी अपनी नौकरी को रिस्क पर लेकर कुछ कर्मचारी रिश्वत का काम करते हैं जिनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाती है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static