पानीपत पुलिस ने रोकी प्रवासी मजदूरों की बस, कई घंटे से भूखे प्यासे बैठे हैं मजदूर

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 10:39 PM (IST)

पानीपत: पंजाब से प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही एक बस को पानीपत पुलिस ने कब्जे में लिया है। बीच रास्ते टोल प्लाजा पर प्रवासी मजदूरों को जबरदस्ती बस से नीचे उतार दिया गया। पुलिस की इस कार्यवाही के चलते मजदूर पिछले कई घंटे से टोल प्लाजा पर भूखे प्यासे बैठे हैं।

जानकारी के अनुसार पंजाब से मजदूरों को लेकर जा रही बस को जब पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो ड्राईवर ने बस नहीं रोकी। इसलिए जैसे ही बस टोल प्लाजा पर पहुंची तो बस रूकवाई और बस में सवार सभी मजदूरों को जबरन नीचे उतार दिया। इसके बाद पुलिस कार्यवाही करते हुए बस को थाने ले गई। इस सब के चलते बस से उतरे प्रवासी मजदूर काफी परेशान हैं। मजदूर भूखे-प्यासे टोल पर ही अपनी बस का इंतजार कर रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static