पानीपत रेनीवेल प्रोजेक्ट शुरू, औद्योगिक नगरी को 13 साल बाद मिला पानी

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 08:27 PM (IST)

पानीपत (अनिल कुमार): पानीपत में लगातार गिरते जलस्तर को रोकने के लिए भूमिगत पानी की जगह अब औद्योगिक नगरी नहरी पानी का इस्तेमाल करेगी। औद्योगिक नगरी में पानी भेजने के लिए सिंचाई विभाग और इंडस्ट्रियल विभाग ने मिलकर शहर में 29 किलोमीटर लम्बी अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछवाई है। जानकारी के अनुसार जो मांग 13 लंबित पड़ी है। बताया जा रहा है कि इस समय पानीपत शहर  में 150 ट्यूबवेलों से पानी की सप्लाई हो रही है। जिसके चलते जल स्तर निरंतर नीचे जा रहा है और यह सभी के लिए चिंता का विषय है।

PunjabKesari,  renewell, project, water, industrial

सरकार किसानों को भी परंपरागत फसलें कम उगाने की बजाय ऐसी फसल उगाने की सलाह दे रही है, जिनमें पानी की खपत कम हो।शहर में पानी की मांग की औसत को देखते हुए रैनीवेल प्रोजेक्ट में हर रोज 80 एमएलडी (मिलियम लीटर प्रति दिन) पानी शुद्ध होकर शहर में सप्लाई होगा। वंही पिछले लम्बे समय से नहरी पानी की मांग कर रहे शहर के व्यापारियों को अब 13 साल बाद नहरी पानी मिलने से राहत मिली है। सरकार के सहयोग से 10 करोड़ 5 लाख रूपए की लागत से फेक्ट्रियो तक 29 किलोमीटर तक शहर में पाइपलाइन बिछाई गयी है। जिससे व्यापारियों को राहत मिलेगी ,वंही व्यापारियों को समय पर पानी और पैसे की भी बचत होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static