पानीपत की छोरी ने देश में हासिल किया दूसरा स्थान, भव्य देश सेवा के लिए बनना चाहती है आईएएस

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 10:37 PM (IST)

पानीपत (अनिल कुमार): पानीपत के एक छोटे से गांव उरलाना कला रहने वाली भव्या भाटिया के परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जब भव्या के परिवार को पता लगा कि भव्या ने सीबीएसई 12 वीं क्लास में ऑल इंडिया में सेकंड स्थान हासिल किया। भव्या के घर पर बधाई देने वालो का तांता लग गया। भव्या के माता पिता ने बताया कि भव्या शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में होशियार है और आज तक भव्या ने कभी ट्यूशन क्लास भी नहीॆ ली।

इस सफलता के बाद भव्या का कहना है उनका लक्ष्य आई एस अफसर बनना है। भव्या ने बताया कि ये स्थान हासिल करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। भव्या का कहना है कि आज के युग मे लड़किया कम नहीं। भव्या के पिताजी विकास एक प्राइवेट जॉब करते वही भव्या की माँ रंजू भाटिया एक निजी स्कूल में टीचर है। उनका कहना है बेटी ने गर्व से उनका सर गर्व का सिर उचा किया है। भव्या के परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि परिवार में वो भव्या को अपने बेटे से भी ज्यादा महत्व अपनी बेटी को देते है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Related News

static