पानीपत एसपी ने थानों का किया औचक निरीक्षण, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 05:18 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): जिला में कानून एवं व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने रात को जिला के विभिन्न थाना और ईआरवी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई थानों में ड्यूटी के दौरान लापरवाही देखने को मिली। पुलिस अधीक्षक ने इनको कानून एवं व्यवस्था को लेकर बड़ी लापरवाही माना और संबंधित थाना प्रभारियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने सोमवार देर रात को करीब 11 बजे से 1 बजे तक विभिन्न थानों व ईआरवी का औचक निरीक्षण किया। वे सबसे पहले जीटी रोड स्थित थाना तहसील कैंप में पहुंचे, यहां पर प्रभारी थाना में हाजिर नहीं मिले और थाने का हाजिरी रजिस्टर जांचा, जिसमें ज्यादातर स्टाफ थाना में हाजिर नहीं मिला। इस पर पुलिस अधीक्षक ने कड़ा संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव की विभागीय जांच खोलकर इसकी जांच के आदेश उप पुलिस अधीक्षक समालखा को दिए हैं।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने थाना मॉडल टाउन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां हाजिरी रजिस्टर की जांच की, जिसमें ज्यादातर स्टाफ गैरहाजिर मिला। इसमें थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा की लापरवाही सामने आई। पुलिस अधीक्षक ने इसमें थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा को चेतावनी जारी की है।

इसी तरह से पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने थाना सेक्टर 13/17 और ईआरवी का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी को कई खामियां देखने को मिली। इसको लेकर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
 
भ्रष्टाचार की सूचना पर शहर यातायात इंचार्ज को किया लाइन हाजिर 

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने भ्रष्टाचार की सूचना पर शहर यातायात पुलिस में तैनात कर्मचारियों और होमगार्ड के जवानों पर कड़ी कार्रवाई की है। इसमें शहर यातायात वेस्ट जोन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रणबीर को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए है। इनके साथ यातायात ईस्ट और वेस्ट जोन के 15 होमगार्ड के जवानों को वापिस यूनिट में भेजने के और 8 एसपीओ को यातायात के बदलकर अन्य स्थान पर तैनात करने आदेश जारी किए हैं।  

चोरी की वारदातों पर अंकुश न लगा पाने पर थाना सदर प्रभारी को बदला

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश को यहां से बदलकर एस्कोर्ट गार्द में लगा दिया है। वे पुलिस अधीक्षक के बार-बार आदेशों के बाद भी थाना क्षेत्र में खासकर रिफाइनरी में चोरी व वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे थे। यहां अब इंस्पेक्टर हरनारायण को थाना प्रभारी लगाया गया है। 
 
अच्छा काम करने पर जनता के बीच जाएगा संदेशः एसपी

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कानून एवं व्यवस्था को बेहतर करने और रात में घटित हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रबंधकों व चौकी इंचार्जों को प्रभावी गश्त करवाने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि देश के बॉडर की सुरक्षा का काम भारतीय सेना के जवान करते है। वहीं, देश की आंतिरक सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी गई है। इसलिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी इंमानदारी के साथ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस रात के समय अलर्ट होगी तो आपराधिक किस्म के तत्व कोई भी दुस्साहस नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि जब हम अच्छा काम करेंगे तो इससे समाज में पुलिस को लेकर एक अच्छा संदेश आमजन के बीच जाएगा।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static