Panipat: हिसार के बाद पानीपत के इस स्कूल में चाकूबाजी, 2 छात्र घायल, एक के कंधे में टूटा चाकू

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 01:15 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : हिसार में गुरु पूर्णिमा के दिन स्कूल में छात्रों द्वारा प्रिंसिपल की बेरहमी से हत्या करने का मामला शांत नहीं हुआ था कि पानीपत के लोहारी गांव के सरकारी स्कूल में छात्रों में चाकू चल गए। ये वारदात आपसी रंजिश के चलते हुआ है। इस चाकूबाजी में छात्र घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर छात्रों के परिजन और पुलिस अस्पताल पहुंच गई है। हालांकि किसी भी छात्र के परिजन ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है।

जानकारी के मुताबिक स्कूल की रिसर्च के दौरान नौवीं कक्षा के अंश और 11वीं कक्षा के समीर नाम के छात्र के बीच आपसी रंजिश के तहत झगड़ा हो गया, जहां समीर ने अंश पर चाकू से 3 वार किए। इस वारदात में अंश के कंधे में चाकू टूट गया। वहीं अंश ने समीर पर पंच से वार किए। वारदात में दोनों छात्र घायल हो गए, जिनको तुरंत प्रभाव से स्कूल के अध्यापक पानीपत के सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उन दोनों छात्रों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया।  इसके बाद टीचर ने इस वारदात की सूचना छात्रों के परिजन और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इसराना थाना एसएचओ महिपाल सिविल अस्पताल पहुंचे। एसएचओ ने दोनों छात्रों से बातचीत की और परिवार के लोगों से भी बातचीत की। वहीं, दोनों छात्रों के परिजनों ने कोई भी बयान देने से मना कर दिया।

छात्रों के परिजनों ने नहीं दी शिकायत: SHO

इस वारदात पर इसराना थाना एसएचओ महिपाल ने बातचीत करते हुए बताया कि एक छात्र के कंधे में चाकू लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि दोनों छात्र खतरे से बाहर है। फिलहाल किसी भी छात्र के परिजन ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है। अगर परिवार के लोग शिकायत देते हैं तो उसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static