अंबाला में पेपर सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश: 11 सदस्य काबू, सॉफ्टवेयर से चल रहा था खेल

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 08:37 AM (IST)

अम्बाला : शहर के नसीरपुर के पास  सार्थिक आई.टी.आई. की लैब को किराए पर लेकर पी.जी.टी. की ऑनलाइन परीक्षा करवाई जा रही थी लेकिन दूर- दराज इलाकों में बैठे अज्ञात शातिर पेपर को सॉल्व करने के लिए बैठे थे, वहीं एक टीम शिक्षण संस्थान में ही बैठी थी जो परीक्षार्थियों से मोटी रकम लेकर उन्हें पहले से दिए गए कोड को रिसैट करवाकर दोबारा अन्य कोड से पेपर खुलवाकर उन्हें सही उत्तर बता रही थी। पुलिस ने परीक्षा केंद्र पर छापा मारकर वहां से 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जांच अधिकारी मेनपाल अनुसार उन्हें मुखबिर ने सूचना दी थी कि हरदीप सिंह वासी गांव बड़ा थाना जिला सोनीपत, नितेश कुमार वासी गांव कुंजईया जिला झज्जर, कुलदीप वासी गांव चांग -जिला भिवानी व इसी गांव के निवासी मनजीत सिंह ने अन्य साथियों के साथ मिलकर केंद्रीय विद्यालय संगठन का पेपर करवाने के लिए निजी शिक्षण संस्थान सार्थिक आई.टी.आई. की लैब किराए पर ली हुई है। वहां शनिवार की सायं को केंद्रीय विद्यालय संगठन में पी.जी.टी. प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन पेपर चल रहा है। पेपर पास करवाने के लिए परीक्षार्थियों से मोटी रकम लेकर उनकी सहायता की जा रही है।

जानकारी मिलने पर सी.आई.ए .-1 के साथ महिला पुलिस थाना की टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की तो पाया कि 11 लोग उनके मोबाइल से लिंक भेजकर अन्य स्थानों पर बैठे सहयोगियों से सम्पर्क कर पेपर सॉल्व करवा रहे थे। सभी के मोबाइल जब्त कर लिए। बताया जा रहा है कि शातिर लोग पेपर देने आए आवेदकों के पहले कोड को रिसैट करते और फिर दोबारा अन्य कोड से पेपर खुलवाकर उसे सॉल्व करवा रहे थे। इसके लिए आरोपी एम्मी सॉफ्टवेयर नामक एक रिमोट सर्वर का इस्तेमाल कर रहे थे जिन्हें हिरासत में ले लिया गया।

आरोपियों की पहचान नितेश कुमार वासी गांव कुंजईया थाना सदर झज्जर, कुलदीप वासी गांव चांग थाना सदर भिवानी, मनजीत सिंह वासी गांव चांग थाना सदर भिवानी, विनोद सिंह वासी चांग थाना सदर भिवानी, हरीश वासी गांव चांग थाना सदर भिवानी, सुरेंद्र निवासी उधमपुर, जम्मू कश्मीर, धीरज वासी गांव कम्बास खेड़ा थाना जुलाना जिला जींद, अनिल मलिक वासी गांव पाथरी थाना मतलौडा जिला पानीपत, विकास कल्यान वासी गांव शेखपुरा बांगर थाना बुटाना जिला करनाल, राम अवतार गांव गोहाला जिला सीकर राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपियों ने शुरूआती पूछताछ में गड़बड़ी की बात कबूल कर ली है।

वहीं शनिवार रात करीब 2.30 बजे इस बारे थाना सैक्टर-9 में मामला दर्ज किया गया और सुबह पुलिस उन्हें लेकर शहर के सिविल अस्पताल पहुंची जहां से उनका मैडीकल करवाने के बाद अदालत में पेश किया जहां कोर्ट ने उन्हें 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। इस बारे में जब उक्त आई. टी. आई. संचालक गुरविंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लैब को किराए पर लेने के लिए कुलदीप गत दिसम्बर में उनके पास आया था। लैब का उन्होंने आरोपी कुलदीप के साथ रेट एग्रीमेंट करवाया हुआ है। इस बारे उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static