पार्टी ने सी.एम. के रूप में चुनाव मैदान में उतारा तो लड़ूंगा एम.एल.ए. का चुनाव : बीरेंद्र

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 09:38 AM (IST)

कैथल (महीपाल/ मित्तल): केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि यदि पार्टी मुझे मुख्यमंत्री के रूप में चुनाव मैदान में उतारेगी तो एम.एल.ए. का चुनाव लड़ूंगा नहीं तो चुनाव नहीं लड़ूंगा। कार्यकत्र्ता आज भी हमारे साथ जुड़े हुए हैं, क्योंकि मैंने कार्यकत्र्ताओं का हमेशा मान-सम्मान किया है। केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह आज श्री हनुमान वाटिका में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति का ज्योतिषी भी हूं। उन्होंने कहा कि रणदीप सुर्जेवाला ने जींद में उपचुनाव लड़कर स्वयं का बहुत नुक्सान किया है और इस कारण उसे कैथल में चुनाव लड़ते हुए काफी दिक्कत आएगी।

आदमी को अपनी सीमा में रहना चाहिए। आज के दौरा में भाजपा पार्टी सबकी प्राथमिकता पर है। सभी पार्टी का साथ दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का वोट बैंक भी भाजपा में शामिल हो रहा है, क्योंकि वे भी एक नया भारत बनाना चाहते हैं। 23 मार्च को बरवाला में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामकुमार गौतम द्वारा सर छोटू के संदर्भ में की गई टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि रामकुमार गौतम उनके सहपाठी हैं और वे हमेशा जातीय भावना से प्रेरित रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static