नारनौल में बंद हुई पैसेंजर ट्रेनें आज से चलेंगी, काम हुआ पूरा, 2 दिन बाद एक्सप्रेस भी पटरी पर दौड़ेंगी

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 08:33 AM (IST)

महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ के नारनौल में अटेली-कुंड लाइन के दोहरीकरण के काम के कारण ट्रेनें बंद की गई थी। बंद हुई ट्रेनों में से कुछ ट्रेनों का संचालन दो दिन बाद एक व दो सितंबर से शुरू हो जाएगा। इससे खाटू श्याम जाने वाले भक्तों को राहत मिलेगी। वहीं कई पैसेंजर ट्रेनें आज से चलनी शुरू हो जाएंगी।

ये ट्रेन होंगी एक से शुरू

ट्रेन संख्या 09639 व 09640 मदार-रोहतक एक्सप्रेस ट्रेन एक सितंबर से शुरू होगी। जो रोजाना चलेगी। यह ट्रेन रोहतक से दोपहर बाद एक बजकर 20 मिनट पर चलेगी, जो रेवाड़ी तनन बजकर 20 मिनट पर, नारनौल 16 बजकर 20 मिनट, रिंग्स 18 बजकर 30 मिनट तथा मदार रात 22 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी। इसी प्रकार यह मदार से सुबह साढ़े चार बजे चलेगी तथा रिंग्स सुबह 6 बजकर 33 मिनट, नारनौल आठ बजकर 40 मिनट, रेवाड़ी दस बजकर 40 मिनट तथा रोहतक दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर पहुंच जाएगी। इसी प्रकार भिवानी-जयपुर डहर का बालाजी ट्रेन भी दो सितंबर से शुरू हो जाएगी। 

वहीं इसी प्रकार रेवाड़ी-रिंग्स खाटू श्याम मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 09637 व 09638 सितंबर माह में तीन, छह, सात, 13, 14, 17, 20, 21, 27 व 20 तारिख को चलेंगी। ट्रेन संख्या 09633 दो, पांच, छह, 12, 13, 16, 19, 20, 26 व 27 सितंबर तथा 09634 तीन, छह, सात, 13, 14, 17, 20, 21, 27 व 28 सितंबर को चलेंगी। इन ट्रेनों का समय भी पूर्व निर्धारित रहेगा। इनके अलावा ट्रेन संख्या 14087/88 रविवार से अप डाउन दोनों तरफ से चलेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static