हिसार-जयपुर स्पैशल गाड़ी का कोसली में ठहराव बंद करने से यात्री परेशान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 09:43 AM (IST)

हिसार: कोसली से रात्रि जयपुर व हिसार की ओर आने-जाने वाले यात्रियों को रेल विभाग द्वारा गाड़ी संख्या 14826 जयपुर-हिसार स्पैशल गाड़ी व गाड़ी संख्या-14825 हिसार-जयपुर स्पैशल गाड़ी का कोसली में ठहराव बंद कर दिए जाने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना से पहले इस गाड़ी का ठहराव झाड़ली, कोसली, जाटूसाना जैसे प्रमुख स्टेशनों पर होता था, लेकिन कोरोना के बाद जब से इसे स्पैशल गाड़ी के रूप में शुरू किया गया। इन स्टेशनों पर इसका ठहराव दोनों ही ओर से बंद कर दिया गया है। अब यह गाड़ी रेवाड़ी से सीधे चरखी दादरी तथा हिसार से वापसी में चरखी दादरी के बाद सीधे रेवाड़ी रुकती है, जिसके कारण इन स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए चरखी दादरी अथवा रेवाड़ी पहुंचना पड़ता है। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि रेल विभाग इस समस्या की ओर ध्यान दे तथा उक्त गाड़ी का ठहराव जाटूसाना, कोसली व झाड़ली में पुन: शुरू किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static