Reels का शौक बना 2 युवकों का काल, मिली दर्दनाक मौत, लोगों ने किया था मना

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 08:31 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ रेलवे ट्रैक पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए रील बनाने का शौक 2 युवकों की मौत की वजह बन गया। छोटूराम नगर फाटक के पास रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर GRP थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी पहचान के प्रयास शुरू की।

राजकीय रेलवे पुलिस की जांच अधिकारी एएसआई उर्मिला ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि छोटूराम नगर के पास 2 युवक ट्रेन की चपेट में आ गए। जब मौकै पर पहुंचे तो दोनों के शव ट्रैक के पास पड़े थे। एक युवक का शव रेलवे लाइन के बीच में था, जबकि दूसरे का थोड़ा आगे की ओर पड़ा मिला। 

मना करने के बाद भी बनाई रील

PunjabKesari

एएसआई उर्मिला ने बताया कि कुड़ा बीनने वाले व्यक्ति से पता चला कि दोनों युवक रेलवे लाइन के पास फोन में रील बना रहे थे। लोगों के मना करने के बाद भी दोनों रील बनाते रहे। कुछ ही देर में दोनों तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

जेब में आधार कार्ड

जांच अधिकारी ने बताया कि रील बनाने वाले एक युवक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिसमें उसकी पहचान शिवम के रूप में हुई। वह छत्तीसगढ़ के टीकमगढ़ जिले का रहने वाला था और बहादुरगढ़ में जूतों की कंपनी में काम करता था। दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई। मृतकों की उम्र करीब 19 से 22 साल के आसपास बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static