CM सिटी में नहीं थम रहा रिश्वतखोरी का खेल, अब पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 12:50 PM (IST)

करनाल: घूसखोर डीटीपी, तहसीलदार की गिरफ्तारी के बाद भी कुछ पटवारी रिश्वत का मोह नहीं छोड़ रहे हैं। करनाल विजीलेंस टीम ने सोमवार को विरासत का इंतकाल करवाने की एवज में दो हजार रुपए की रिश्वत के साथ इंद्री एरिया के पटवारी रणजीत सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। विजीलेंस थाना में आरोपी रणजीत सिंह के खिलाफ क्रप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। करनाल विजीलेंस से इंस्पेक्टर सचिन, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमारी ने टीम के साथ इंद्री में रेड की गई। गांव मुरादगढ़ के अजय ने विजीलेंस को शिकायत दी थी कि उन्होंने विरासत का इंतकाल करवाना है।

शिकायत के आधार पर विजीलेंस ने प्लानिंग के तहत दो हजार रुपए के नोट पटवारी रणजीत सिंह को दिए गए। इस दौरान विजीलेंस ने पटवारी को पकड़ लिया और हाथ धुलवाने पर पानी का रंग लाल हो गया। इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि सरकारी कर्मचारी यदि कार्य करने की एवज में रिश्वत की डिमांड करता है तो उसकी शिकायत सेक्टर-7 स्थित विजीलेंस ऑफिस में आकर दी जा सकती है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static