एचएसवीपी का पटवारी आठ हजार की रिश्वत लेते धरा

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 08:05 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): विजिलेंस की टीम ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिग्रहण विभाग के पटवारी को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। पटवारी ने शिकायतकर्ता की अधिग्रहित जमीन की ऐवज में मिलने वाले ब्याज की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने की ऐवज में रिश्वत मांगी थी, जिसे विजिलेंस की टीम ने आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

विजिलेंस के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि एचएसवीपी के अधिग्रहण विभाग के पटवारी संजय को सोमवार को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी ने शिकायतकर्ता से उसकी अधिग्रहित जमीन की ऐवज में मिलने वाले ब्याज की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने की ऐवज में रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत विजिलेंस को मिलने पर टीम गठित कर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी को धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static